पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड सरकार का एक्शन: नैनीताल सहित कई जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर वापस भेजने की कार्रवाई तेज, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का बड़ा बयान।

0
Oplus_131072

Oplus_131072

Spread the love

पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड सरकार का एक्शन: नैनीताल सहित कई जिलों से पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर वापस भेजने की कार्रवाई तेज, विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का बड़ा बयान।

रामनगर ,उत्तराखंड

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्ना हो गई हैं,उत्तराखंड सरकार ने भी तेजी से कदम उठाते हुए नैनीताल समेत कई जिलों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है,इस बीच, रामनगर पहुंची उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।


रामनगर प्रवास के दौरान रितु खंडूरी ने मीडिया से बातचीत में राज्य में चल रही कार्रवाई की विस्तृत जानकारी साझा की, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सरकार पूरे उत्तराखंड में पाकिस्तानी नागरिकों और उनके बीच रह रहे छात्रों की भी पहचान कर रही है और सभी को कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  धामी सरकार की सख्त निगरानी में सुरक्षित भोजन और गुणवत्तापूर्ण दवाओं की मजबूत व्यवस्था।


विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी मीडिया खंडूरी ने कहां कि हमारे प्रदेश में भी कई जिलों में पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं,राज्य सरकार ने सभी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, यह प्रक्रिया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की निगरानी में चल रही है।

यह भी पढ़ें -  खटीमा में तुषार की हत्या में आरोपी युवक का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया एनकाउंटर आरोपी के पैर में लगी गोली।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि जिन जिलों में ऐसे नागरिकों की मौजूदगी पाई गई है, वहां जिला और पुलिस प्रशासन मिलकर दस्तावेजों की गहन जांच कर रहा है,जिनकी पहचान हो चुकी है, उन्हें वापस भेजने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
मुख्य रूप से नैनीताल, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और देहरादून जैसे जिलों में अभियान तेजी से चलाया जा रहा है,सरकार ने साफ कर दिया है कि उत्तराखंड की शांति और सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।


इस मौके पर रितु खंडूरी ने अपने निजी लगाव का भी जिक्र किया,उन्होंने कहा कि उन्हें नैनीताल और कॉर्बेट नेशनल पार्क की सुंदरता बेहद पसंद है,इस यात्रा के दौरान वे नैनीताल स्थित प्रसिद्ध पाषाण देवी मंदिर और रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगी।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नई दिल्ली स्थित शासकीय आवास पर देश के माननीय केंद्रीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री राजनाथ सिंह जी से शिष्टाचार भेंट की।


उन्होंने कहाँ उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता अद्वितीय है,नैनीताल की झीलें और कॉर्बेट के जंगल देशभर में प्रसिद्ध हैं,मैं हर बार कोशिश करती हूं कि यहां आकर माँ पाषाण देवी और माँ गर्जिया देवी के दर्शन करूं।


रामनगर दौरे के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और राज्य सरकार की नीतियों के प्रति विश्वास जताया,उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार प्रदेश में कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page