आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उतरे गुंडागर्दी पर – मोहन

0
Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव-2022 को लेकर अब कुछ ही समय बच्चे हुआ है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. सभी राजनीतिक पार्टियां जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार करने में जुटी हुई हैं. प्रचार शुरू होते ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच अभद्र भाषा और पोस्टर फाड़ने की राजनीति भी शुरू हो गई है l

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ विधानसभा के ग्राम सभा नारी में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सभा को किया संबोधित।

पार्टी नेता और यूकेडी कार्यकर्ता एक दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं.यूकेडी के कोषाध्यक्ष मोहन काला ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को गुंडों की संज्ञा तक दे डाली है. मोहन काला ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्त श्री अभी से गुंडागर्दी पर उतर आए हैं और जगह-जगह क्षेत्र में जाकर अन्य पार्टियों के पोस्टर और होर्डिंग को फाड़ रहे हैं अभी से आम आदमी पार्टी जिस तरीके से गुंडागर्दी पर उतर आई है इससे आम आदमी पार्टी की मानसिकता नजर आती है सिर्फ दिल्ली में सरकार होने पर जब आम आदमी पार्टी इस तरीके की गुंडागर्दी कर रही है तो प्रदेश में सरकार होती तो लोगों का जीना भी मुश्किल हो जाता l

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री ने सेना के जवानों के साथ मनाई दीपावली,सरहदों पर सेना के सुरक्षा कवच के कारण ही रोशन होते है दीपावली के दीपक- सीएम

अभी हाल ही नगर विधानसभा क्षेत्र के पाबौ ब्लॉक में हुई आम आदमी पार्टी की रैली में आप कार्यकर्ताओं ने यूकेडी के पोस्टर फाड़ डाले. गुस्साए मोहन काला ने कहा कि स्वयं अब कर्नल अजय कोटियाल और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी पर उतर आए हैं l आम आदमी पार्टी के संगठन मंत्री गजेंद्र चौहान ने इन आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने यूकेडी के प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहन काला को हिदायद देते हुए कहा है कि उनकी पार्टी के किसी भी कार्यकर्ता ने कोई पोस्टर नहीं फाड़े हैं. सभी आरोप झूठे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे कार्रवाई करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page