उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली मामले पर प्रीतम सिंह ने की सीबीआई जांच की मांग।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 30 अगस्त 2022।
कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में हुई भर्तियों को लेकर साफ कहा कि इस मामले में आयोग में रहे दोनों अध्यक्षों और सचिव से भी पूछताछ होनी चाहिए ,उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए।
प्रीतम सिंह का का साफ कहना है कि एसआईटी ने प्रिंटिंग प्रेस के मालिक को गिरफ्तार कर लिया लेकिन जिस कंपनी को टेंडर दिए गए थे,उसको अभी तक ब्लैक लिस्ट नहीं किया गया।
वही प्रीतम सिंह ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 88 भर्तियां की गई हैं । इनमें से कई भर्तियों पर धांधली के आरोप लगे । लेकिन आज तक आयोग के अध्यक्ष से किसी तरह की पूछताछ नहीं हुई, सिर्फ आयोग के अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
प्रीतम सिंह ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में धांधली मामले पर आयोग के सचिव और अध्यक्ष से भी पूछताछ की जानी चाहिए और इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।