साइबर सेल धोखाधड़ी की शिकायत के लिए 1930 पर डायल करें।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 16 जून 2022। जिलाधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने बढ़ते साइबर अपराध के मामलों को दृष्टिगत रखते हुए जनमानस से महत्वपूर्ण अपील करते हुए कहा कि बिना परिचित नम्बर से मोबाईल पर आने वाले वाट्सप वाईस एवं वीडियो काॅल न उठायें, क्योंकि आजकल साइबर अपराध में लिप्त युवक युवतियों द्वारा लोगों को शिकार बनाया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार विधानसभा में नमामि गंगे के द्वारा ₹135 करोड़ की लागत से लगेगा एसटीपी प्लांट।

ऐसे कई प्रकरण प्रतिदिन प्रकाश में आ रहे है जिसमें बिना परिचित नम्बर से आने वाले वीडियोध्वाईस काॅल से व्यक्ति की व्यक्तिगत जीवन एवं निजता संबंधी वीडियो रिकाॅर्ड कर उसमें छेड़छाड़ करते हुए संबंधित को ब्लैक मेल कर धनराशि की मांग करते हैं। इस प्रकार लोग साइबर अपराधियों के चंगुल में फस जाते हैं।

यह भी पढ़ें -  मेरो प्यारो उत्तराखंड कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत।

उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में घबराएं नहीं बल्कि सतर्कता से काम लें तथा अपने नजदीकी साइबर सैल नम्बर-1930 पर शिकायत दर्ज कराते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करें, ताकि कोई साइबर अपराधियों के चंगुल में न फंसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page