राजपूत करणी सेना ,पूर्व सैनिक वेल्फ़ेर एसोसिएशन,देवभूमि क्षत्रिय सेना ,हिन्दू रक्षा दल सहित कई संगठनों ने दिया जोगिन्दर पुंडीर को समर्थन।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 10 जनवरी 22।
आगामी विधानसभा चुनाव में देहरादून 21 कैंट विधानसभा से श्री जोगेंद्र सिंह पुंडीर को टिकट दावेदारी के लिए हिन्दू रक्षा दल ने पुंडीर के कैम्प कार्यालय में अपना पूर्ण समर्थन दिया।
अब तक कई संगठनों ने अपना समर्थन दल बल के साथ जोगेंद्र पुंडीर को दे दिया है जिसमें राजपूत करणी सेना , देवभूमि क्षत्रिय सेना ,पूर्व सैनिक वेल्फ़ेरअसोसीएशन , ज़िला महावर वैश्य सभा, भारती संस्कृति सुरक्षा फ़ाउंडेशन , पर्वतीय जन समिति , गुज्जर चेतना समिति , सखी सहेली समिति सेवा संस्थान , राष्ट्रीय संस्कृति सनातन सेवा संघ , अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण महासभा द्वारा अनुराग गौड़ ।सभी संगठनों ने उनके पदाधिकारियों के द्वारा लिखित में पूर्ण रूप से समर्थन दिया ।
सभी संगठनों ने कहा कि हम तन मन धन से समाजसेवी भा जा पा वरिष्ठ नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर के समर्थन में खडे हैं। उनके निर्णय के हिसाब से वो जो भी जवाबदारी संगठनों को देंगे वो उसको पुर ज़ोर से निभाएँगे ओर जब २१ कैंट विधानसभा के लिए खड़े हों, तो घर-घर जाकर उनके समर्थन में लोगों से सनातन धर्म, संस्कृति की रक्षा के लिए जोगेंद्र पुंडीर को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए अपील करेगा।
हिंदू रक्षा दल अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा की सनातन धर्म की रक्षा के लिए भारत में मोदी उत्तरप्रदेश में योगी और उत्तराखंड २१ कैंट विधानसभा में जोगी ज़रूरी है। जिस प्रकार से कोरोना के समय में जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने वरिष्ठ ब्राह्मण संस्थाओं के साथ व मर्गदर्शन से मानव मात्र की सेवा की और छोटे ओर मध्यम मंदिरो के पुजारियों ओर सेवादारों तक अपनी सेवा पोहँचायी तथा घर घर जाकर दवाइयों तथा खाद्य सामग्री की व्यवस्था की उसने सनातन धर्म के अनुयायियों के लिये एक उत्तम उदाहरण स्थापित किया।
जोगेंद्र पुंडीर समाजसेवा के लिए समर्पित है ऐसे व्यक्ति को टिकट मिलना चाहिए। वहीं जोगेंद्र सिंह पुंडीर ने सभी को अपनी ओर से समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया और कहा कि सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए ओर मानव मात्र की सेवा के लिए उनका पूरा जीवन संकल्पित है । जो भी करने कार्य होगा उसके लिए उनके द्वार हमेशा खुले रहेंगे।
इस दौरान हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष ललित शर्मा, प्रदेश प्रभारी भँवर सिंह पुंडीर , प्रदेश मंत्री अनिल गोस्वामी, महानगर अध्यक्ष अंजना कपूर ,उपमा वर्मा, लता शर्मा, मंजू रौथाण , अखिल भारतीय देवभूमि ब्राह्मण महासभा के अनुराग गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।