कांग्रेस की राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में आरुषि सुंद्रियाल ने बढ़ाया उत्तराखंड का गौरव।

0
Spread the love

24 नवंबर देहरादून।पिछले 2 महीने से भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता पूरे भारत के प्रत्येक जिले में कराई जा रही थी जिसका ग्रैंड फिनाले भारतीय युवा कांग्रेस के दिल्ली स्थित मुख्यालय में कराया गया जहां उत्तराखंड की प्रदेश प्रवक्ता आरुषि सुंद्रियाल ने टॉप फाइव कंटेंस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई।

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी ने भारतीय स्वाधीनता संग्राम को नई दिशा देने वाले महात्मा गांधी एवं 'जय जवान - जय किसान' का उद्घोष करने वाले, कर्तव्यनिष्ठ व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें शासकीय आवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए दी श्रद्धांजलि।

यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने आरुषि को बधाई देते हुए कहा कि देहरादून जिले से आए सभी कुशल वक्ताओं को कार्यक्रम से जोड़ने का श्रेय आरुषि सुंद्रियाल का ही है।

24 अक्टूबर 2021 को दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची आरुषि सुंद्रियाल का कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान आरुषि सुंद्रियाल ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा उन्हें देहरादून जिले में यंग इंडिया के बोल भाषण प्रतियोगिता का प्रभारी बनाया गया था जिस दायित्व को उन्होंने बखूबी निभाया और देहरादून जिले से सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था जिसमें से विजेता रहे पांचो कंटेस्टेंट का चयन उत्तराखंड राज्य के टॉप 15 में हुआ था। जिसके बाद देशभर से राज्य के विजेताओं को राष्ट्रीय स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने का अक्सर दिया गया। आरुषि एक कुशल कार्यशैली और संगठन में निष्ठा देखते हुए यूथ कांग्रेस द्वारा उन्हें जिले के प्रवक्ताओं की ट्रेनिंग का दायित्व भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी को उनके आवास पर जाकर दी जन्म दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं ।

युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम से कॉन्ग्रेस में नए वक्ता तो आ ही रहे हैं साथ ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अभी विस्तारीकरण हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page