बारिश से फिर बिगड़े हालात। एक बार फिर से जाखन नदी ने दिखाए तेवर, वैकल्पिक मार्ग व अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त, पानी का टैंकर तिनके की तरह बहता दिखाई दिया नदी में

0
Spread the love

देहरादून रानीपोखरी पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद वैकल्पिक मार्ग व ह्यूम पाइप की मदद से अस्थाई पुल की व्यवस्था की गई थी। ताकि लोगों की आवाजाही हो सके, लेकिन रात हुई बारिश से आज फिर जाखन नदी उफान पर है, ओर नदी में आए ज्यादा पानी वजह से वैकल्पिक मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही अस्थाई पुल भी टूट गया। जिसकी वजह से एकबार फिर से आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गयी है।

यह भी पढ़ें -  केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित 28वी आई०सी०ए०आर० क्षेत्रीय समिति-प्रथम की बैठक में प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी सचिवालय से वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से प्रतिभाग कर दिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव।

पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से जाखम नदी में पानी का बहाव इतना जबरदस्त था कि पानी के टैंकर को बहाव अपने साथ तिनके किस तरह बहाकर ले गया जिसे साफ-साफ वीडियो में देखा जा सकता है l जिसकी सूचना पर शासन प्रशासन की टीम मौके पहुंची है, ओर आसमान में छाए घने बादल ओर बारिश को देख आसपास के क्षेत्र को अलर्ट मोड़ पर रहने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page