हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर क्षेत्र लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल केंद्र ने जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो नैनीताल द्वारा आज हल्द्वानी के हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुम खेड़ा में राष्ट्रीय पोषण दिवस के अवसर पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य खीम सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि भुवन परगाई ने लोगों से पोषण के महत्व को और गहराई से समझने की अपील की।
कार्यक्रम में विभाग की ओर से भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और आंगनबाड़ी कार्यक्रम की जानकारी विस्तार से दी गई। लोगों से यह भी अपील किया गया कि वह गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं के पोषण को लेकर समाज में विशेष जागरूकता का प्रसार करें और भारत सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ लें ।
इस अवसर पर विभाग के कलाकारों द्वारा लोकगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और विभाग द्वारा पोषण पर एक क्विज कंपटीशन का भी आयोजन किया गया जिसमें सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन विभाग की अधिकारी श्रद्धा गुरु रानी तिवारी ने किया।