नाराज हुए मुख्यमंत्री “अनावश्यक अधिकारियों और वाहनों के काफिले से”
ज़िला भ्रमण के दौरान अधिकारियों की अनावश्यक भीड़ कम करने के निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने काफिले में अनावश्य वाहनों की संख्या और अधिकारियों के अनावश्यक जमावड़े पर सख़्त नाराजगी जताई है. उनके रुख को देखते हुए खुफिया विभाग ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है, जिसमें सख़्त हिदायत दी गई है कि इस बाबत कोई कोताही ना बरती जाए. मुख्यमंत्री की इस नाराजगी को उनके मितव्ययता के निर्देश से जोड़कर देखा जा रहा है.l
दरअसल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज उधम सिंह नगर दौरे पर हैं इस दौरान उनके काफिले में एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों की गाड़ी शामिल हो गई थी. मुख्यमंत्री ने इस घटनाक्रम के बाद तत्काल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों की आवश्यकता ना हो उन्हें कार्यक्रमों में अनावश्यक ना बुलाया जाए. अधिकारी अपने क्षेत्र में रहकर जनहित और विकास कार्यों पर ध्यान दें. मुख्यमंत्री की इस नाराजगी के बाद आज इंटेलिजेंस ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र लिखते हुए स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अनावश्यक वाहन काफिले में शामिल ना हो.