उत्तराखंड की बेटी को मिली 25 हजार डॉलर की स्कालरशिप।

0
IMG-20250415-WA0293
Spread the love

  • अमेरिका में नेशनल ऑनर सोसाइटी ने किया चयन
  • टनकपुर की रहने वाली हैं प्रीतिका खर्कवाल

देहरादून 15 अप्रैल 2025। उत्तराखंड की एक और बेटी ने विदेशी धरती पर भारत का परचम लहराया है। चंपावत जिले के टनकपुर की रहने वाली प्रीतिका खर्कवाल ने अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कालरशिप जीतने में सफलता हासिल की है। इसके लिए प्रीतिका को 25 हजार डालर की धनराशि स्कालरशिप के लिए दी जाएगी।

नेशनल ऑनर सोसाइटी अमेरिका का एक प्रमुख संगठन है, जो छात्रों को शैक्षणिक व नेतृत्व कौशल में सुधार के लिए प्रोत्साहित करता है। नेशनल ऑनर सोसाइटी ने 2025 के लिए टेक्सास के फ्रिस्को में लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका खर्कवाल को यह स्कालरशिप देने की घोषणा की है। इस स्कालरशिप के लिए विभिन्न कालेजों के 16 हजार से भी अधिक प्रतिभागियों ने आवेदन किया था।

स्कालरशिप की घोषणा के बाद प्रीतिका ने कहा कि वह नेशनल ऑनर सोसाइटी स्कॉलरशिप नेशनल विजेता बनकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। इससे नवाचार के माध्यम से दुनिया में बदलाव लाने के उनके प्रयास को और मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बैसाखी के पावन अवसर डाकरा गुरुद्वारे में टेका मत्था, संगत से लिया आशीर्वाद।

प्रीतिका को अमेरिका के प्रतिष्ठित पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में व्हार्टन स्कूल ऑफ़ बिज़नेस में पढ़ने का भी मौका मिल रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके हैं। प्रीतिका के पिता आशुतोष खर्कवाल अमेरिका में आईटी प्रोफेशनल हैं और वर्तमान में जेपी मार्गन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। प्रीतिका की छोटी बहन वर्णिका ने भी पिछले महीने मिडिल स्कूल कैटिगरी में ग्रैंड चैंपियनशिप जीती थी।

यह भी पढ़ें -  मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 61 में पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों के साथ कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सुना प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 120वां संस्करण।

प्रीतिका खर्कवाल इससे पहले सबसे कम उम्र की विजेता के तौर पर कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप के लिए मेंटरिंग अवार्ड भी जीत चुकी हैं। वह एक मेंटरिंग/मानसिक स्वास्थ्य पॉडकास्ट “टॉक इट आउट विद प्रीतिका खर्कवाल ” की होस्ट हैं और युवा स्व-सहायता पुस्तक इट्स टाइम टू स्टार्ट लुकिंग इन की लेखिका हैं।

यह भी पढ़ें -  खटीमा में आयोजित होने वाले सैनिक सम्मान समारोह की तैयारियों का जायजा लेते सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page