BC Jewels Lounge लेकर आया हरिद्वार में एलीट ज्वेलरी शॉपिंग एक्सपीरियंस

0
CHI00687-scaled
Spread the love
गंगा किनारे बसे हरिद्वार में, BC Jewels Lounge, एलीट क्लास के लिए लेकर आया है सोने, चांदी और हीरे के अद्भुत आभूषणों का खजाना। यहां आपको मिलेगा ट्रेंडी और क्लासिक डिज़ाइनों का बेहतरीन कलेक्शन।
यह भी पढ़ें -  डी एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स ने इंटर डिस्ट्रिक्ट कराटे चैंपियनशिप 2025 में मारी बाजी,15 स्वर्ण पदकों के साथ द्वितीय स्थान
BC Jewels Lounge में आपको शादी के लिए ब्राइडल ज्वेलरी से लेकर पार्टी वियर और डेली वियर तक, हर मौके के लिए शानदार ऑप्शन्स मिलेंगे। यहां हर पीस बारीकी से तराशा गया है, जो इसे बनाता है सबसे खास। इस अनोखे ज्वेलरी स्टोर का उद्घाटन हरिद्वार की महापौर ने किया था, जिसमें शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और स्टोर के शानदार इंटीरियर और कलेक्शन की जमकर तारीफ की।यहाँ आने वाले ग्राहक न सिर्फ गहने खरीदते हैं, बल्कि एक यादगार अनुभव लेकर जाते हैं।
यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ भाजपा नेता मदन मोहन शर्मा का हालचाल जाना।
यहाँ की सर्विस और पर्सनल अटेंशन उन्हें विशेष महसूस कराती है। यह ज्वेलरी डेस्टिनेशन अपने ग्राहकों को कस्टमाइज्ड डिज़ाइनिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। आप अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार गहने बनवा सकते हैं। इसके अलावा, यहाँ एक प्राइवेट लाउंज एरिया भी है जहाँ आप आराम से बैठकर अपने गहनों का चयन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें -  डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी में लगा 'ट्रेंड बाजार'छात्रों ने स्टाल लगाकर की खुद के बनाए ब्रांड्स की बिक्री।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page