विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी ने ओम बिड़ला को लोकसभा अध्यक्ष बनने पर दी बधाई।
देहरादून 26 जून 2024।
18वीं लोकसभा में ओम बिड़ला के पुनः स्पीकर चुने जाने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (@ritukhanduribjp) से ओम बिड़ला को बधाई देते हुए लिखा की सरल-सहज व कर्मठ व्यक्तित्व के धनी, ओजस्वी वक्ता एवं कोटा लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सांसद ओम बिड़ला जी को पुन: लोकसभा अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल कार्यकाल की हेतु अनंत शुभकामनाएं!
उन्होंने लिखा की 18वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित सभी सदस्यों को निश्चित तौर पर ओम बिड़ला जी का दीर्घकालिक अनुभव का लाभ प्राप्त होगा ओर उनके कुशल नेतृत्व में सदन की कार्यवाही व्यवस्थित व सुगम रूप से संचालित होगी तथा लोकतंत्र और सशक्त होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओम बिरला को लोकसभा स्पीकर के रूप में निर्वाचित करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित होने के बाद प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने उन्हें विजयी घोषित किया।
ऋतु खण्डूडी ने एक्स पर आगे लिखते हुए आशा की, कि ओम बिड़ला जी की राजनीतिक शुचिता, विनम्रता और व्यवहार कुशलता से लोकसभा की कार्यवाही पूर्व की तरह स्थिर और राष्ट्र के लिए फलदाई होगी।