“राष्ट्रीय एकता दिवस” को लेकर केंद्रीय संचार ब्यूरो ने किया पूर्व प्रचार कार्यक्रम..
काठगोदाम/ नैनीताल /उत्तराखंड
भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, क्षेत्रीय कार्यालय, नैनीताल द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 काठगोदाम क्षेत्र के शीशमहल मंदिर परिसर में “राष्ट्रीय एकता दिवस” पर पूर्व प्रचार कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय सभासद अंजू जोशी, विशिष्ट अतिथि के तौर पर महामंत्री महिला मोर्चा गीता उप्रेती रही । कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम प्रभारी श्रद्धा गुरुरानी तिवारी ने कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे दशकों से 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभाग द्वारा किए जा रहे मुख्य कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की गई l
साथ ही केंद्रीय संचार ब्यूरो नैनीताल द्वारा प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया और विजेता प्रतिभागी रही रमा देवी, शशि पटवाल, देवकी द्वितीयाल, जानकी बिष्ट, खष्टी बगड़वाल, गीता पांडे, खष्टी जोशी, मधु, विद्या भट्ट, देवकी त्रिपाठी, बिमला पंत को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया l
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि सभासद अंजू जोशी , विशेष अतिथि गीता उप्रेती महामंत्री और सामाजिक कार्यकर्ता पंकज खत्री ने विभाग द्वारा किए जा रहे हैं पूर्व प्रचार कार्यक्रम के माध्यम से 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस पर सभी महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र से पहुंचकर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की l