भू माफियाओं के अवैध निर्माण व अवैध कॉलोनीयों पर HRDA का चला बुलडोजर
भू- माफियाओं के अवैध निर्माणों और विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर HRDA का पीला पंजा जमकर गरजा
हरिद्वार/ उत्तराखंड
बुधवार को हरिद्वार में भू माफियाओं के अवैध निर्माणों और विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर HRDA का पीला पंजा जमकर गरजा। हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण ने हरिद्वार और रुड़की में कृषि भूमि पर स्थापित की जा रहीं अवैध कालोनियों की सीलिंग और इन पर बने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया है।
बुधवार को चलाए गए आभियान में नूरपुर पंजनहेड़ी में जहां कृषि भूमि पर विकसित की गई 10 कालोनियों को सील किया गया वहीं रुड़की में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 4 अवैध कालोनियों का धवस्तीकरण किया गया। इस दौरान HRDA के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह तमाम प्रशासनिक अमले के साथ मौके पर मौजूद रहे। HRDA के VC अंशुल सिंह ने लोगों से अपील की है कि बिना मानचित्र पास कराए कोई भी निर्माण ना करे।