विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़वाली फिल्म “पधनी जी” का किया शुभारंभ।
कोटद्वार 12 मई 2023 ।
गढ़वाली फिल्म “पधनी जी” कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित के प्राइड मॉल में प्रदर्शित की गई। पहले शो का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधिवत फीता काट कर शुभारंभ किया।
शुभारंभ के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक चौहान को और उनकी पूरी टीम शुभकामनाएं दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की लगभग एक दशक के बाद फिर से आंचलिक फिल्मो का दौर शुरू हो चुका है। प्रदेश की बोली भाषा व संस्कृति के संरक्षण में आंचलिक भाषा की फिल्मों का योगदान सराहनीय है। उन्होंने कोटद्वार वासियों से फिल्म को देखने और प्यार देने की अपील की है क्योंकि गढ़वाली फिल्म के जरिए महिला सशक्तिकरण और राजनीति में महिलाओ की भागीदारी को दर्शाया गया है ।
फिल्म निर्माता और निर्देशक अशोक चौहान ने बताया की पूरी फिल्म की शूटिंग जनपद पौड़ी के यमकेश्वर में को गई है क्योंकि यमकेश्वर में अधिकतर सभी पदों में महिला है विधायक से लेकर पंचायतों तक महिला ही जनप्रतिनिधि है। उन्होंने कहा की फिल्म में महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया गया है।
फिल्म में घनानंद,पन्नू गुंसाई,सतेस्वरी भट्ट,मिनी उनियाल ,शिवानी भंडारी,गौरव गैरोला,संजय चमोली,सोनू उनियाल जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है ।