भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव दमयंती रावत को सस्पेंड करने के लिए श्रम विभाग ने की सिफारिश।
देहरादून/ उत्तराखंड
भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव दमयंती रावत को सस्पेंड करने के लिए श्रम विभाग ने की सिफारिश।
श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को भेजी गई फाइल में निलंबित करने को कहा गया।
तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के श्रम मंत्री रहते दमयंती रावत ने शिक्षा विभाग से डेपुटेशन पर आकर बोर्ड की सचिव बनी थी ।
जिसके चलते वित्तीय अनियमितताओं और कई घोटालों के आरोप लगे थे।
श्रम विभाग ने पूर्व सचिव दमयंती रावत को सस्पेंड करने के लिए की सिफारिश।
पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार में हरक रावत के श्रम मंत्री रहते दमयंती शिक्षा विभाग से प्रतिनियुक्ति पर बोर्ड की सचिव बनी थी।
उनके कार्यकाल में बोर्ड की भूमिका हमेशा सवालों के घेरे में रही। बोर्ड पर कभी साइकिल घोटाले के आरोप लगे, तो कभी बोर्ड के 250 करोड़ से अधिक के खर्च पर सवाल उठे।
श्रम विभाग ने उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की पूर्व सचिव दमयंती रावत को निलंबित करने की संस्तुति की है।
श्रम सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को रावत की फाइल भेजते हुए निलंबित करने को कहा है।