नोटबंदी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने किया स्वागत
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 2 जनवरी 2023 ।
कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने नोटबंदी के फैसले को सही ठहराने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार के 2016 में नोटबंदी के फैसले को सही माना है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले को आर्थिकी के आधार पर लिया गया था।
उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद देश के कई राज्यों में चुनाव हुए, जिस पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनी। डॉ अग्रवाल ने कहा कि जनता ने भी मोदी सरकार के नोट बंदी के फैसले को सही ठहराया था।
बता दें कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर 2016 को अचानक देश में नोटबंदी लागू की थी। इसके तहत 1000 और 500 रुपये के नोटों को चलन से बाहर कर दिया गया था। इस फैसले के विरुद्ध 58 याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है।