गढ़वाल मंडल विकास निगम के होटल द्रोण में चल रहा है योग शिविर
देहरादून /उत्तराखंड
गढवाल मण्डल विकास निगम लि0 के तत्वाधान में होटल द्रोण में योग शिविर का संचालन दिनांक 18 जून 24 जून का आयोजन किया गया है जिसमे योगाचार्य गौरव आर्य द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है l
उक्त प्रशिक्षण में पर्यटकों के साथ-साथ विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उक्त योग शिविर में शामिल होने हेतु निगम के प्रबन्ध निदेशक विनोद गोस्वामी के द्वारा निर्देशित किया गया है l
योग शिविर का मुख्य उदेश्य योग के प्रति सभी को जागृत करना है एवं कर्मचारियों को कार्य में होने वाले तनाव से बाहर निकालने और उनका मनोबल बढ़े यह प्रबन्ध निदेशक का मुख्य विजन है।
शिविर के आयोजन में होटल में रूके पर्यटकों के अलावा जनपद के क्षेत्रीय प्रबन्धक / सहाप्रधान प्रबन्धक राकेश सकलानी, होटल के प्रबन्धक अनूप अथवाल, फन्ट आफिस से मधु पालिवाल, नरेन्द्र बिष्ट हाउस कीपिंग से कुसुम कण्डियाल सुनीता, संतोष,गजराम, गजेन्द्र कैलखुरा एवम अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया जिसमे उनके द्वारा योग करने के बाद अपने को तनाव से मुक्त पाने की बात कही गई है।