उत्तरा पंत बहुगुणा हुई यूकेडी की।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 16 जनवरी 2022। प्रेस क्लब में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह एरी ने उत्तरा पंत बहुगुणा को पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता दिलाई।
यूकेडी में शामिल हुए सेवानिवृत्त अध्यापक का उतरा पंत बहुगुणा ने कहा कि मेरा शुरू से ही यूकेडी के प्रति भावनात्मक प्यार रहा है। बहुगुणा ने कहा कि यही वजह रही कि मैंने सेवानिवृत्त होने के बाद यूकेडी का दामन थामा है और अगर पार्टी मुझ पर विश्वास करेगी तो मैं चुनाव लड़ने के लिए भी तैयार हूं।
उत्तरा पत बहुगुणा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के सीएम आवास जनता दरबार मे ट्रांसफर को लेकर हुए बबाल से चर्चाओं में आई थी।
यूकेडी संरक्षक काशी सिंह ऐरी ने उत्तराखंड बहुगुणा के यूकेडी में शामिल होने पर कहा कि यहां यूकेडी के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है और उत्तरा पंत बहुगुणा के आने से महिलाओं में और जो आएगा और पार्टी और मजबूत बनेगी।
इस मौके पर यूकेडी के डोईवाला प्रत्याशी शिवप्रसाद सेमवाल, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रावत, चौबटाखाल के प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह रावत आदि मौजूद थे।