उत्तराखंड सरकार ने 24 आईएएस और1PCS अधिकारी के किए तबादले, विनय शंकर पांडे बने मुख्यमंत्री के सचिव

0
transfer order dated 17-05-2023
Spread the love

देहरादून/ उत्तराखंड

उत्तराखंड सरकार ने किए 24 आईएएस और 1 पीसीएस अफसरों के बंपर तबादले।

मुख्यमंत्री के सचिव बने आईएएस विनय शंकर पांडे, सचिव मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी दी गई बड़ी जिम्मेदारी।

3 जनपदों के बदले गए डीएम।

हरिद्वार जनपद के जिला अधिकारी बने धीरज सिंह गबर्याल।

यह भी पढ़ें -  भगद्वारीखाल इंटर कॉलेज में 30 लाख की लागत से बने टिन शेड का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया लोकार्पण।

नैनीताल की जिलाधिकारी बनी सुश्री वंदना बनी नैनीताल की डीएम।

विनीत तोमर को अल्मोड़ा का बनाया गया जिला अधिकारी।

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हटाकर अध्यक्ष राजस्व परिषद का चार्ज एसीएस मनीषा पंवार को दिया गया।

अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने काशीपुर में बहुउद्देशीय शिविर के दौरान सुनी जनता की समस्याएं।

प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से हटाया गया प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज।

आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव नियोजन बाह्य सहायित्त परियोजनाओं का चार्ज दिया गया।

सचिव नीतीश कुमार झा से पेयजल सचिव की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव ग्राम्य में विकास की जिम्मेदारी दी गई।

सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को बनाया गया सचिव पेयजल

यह भी पढ़ें -  जीएमओयू लिमिटेड कोटद्वार में लगभग 2.50 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश- पूर्व पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कुल 09 गिरफ्तार।

सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी ।

डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे और टनल की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन का दायित्व दिया गया।

संदीप तिवारी को एमडी कुमाऊं मंडल विकास ।

पीसीएस अरविंद कुमार पांडे से हटाया गया सचिव मानवाधिकार आयोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page