उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण जिब्राल्टर में आयोजित होने वाली मध्य वर्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए आज रात्रि जिब्राल्टर के लिए भरेंगी उड़ान।

0
Spread the love

देहरादून 16 अप्रैल 2023।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ब्रिटिश प्रवासी प्रदेश जिब्राल्टर में आयोजित होने वाली मध्य वर्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कार्यकारी समिति की बैठक में भाग लेने के लिए 16 अप्रैल की रात्रि जिब्राल्टर के लिए उड़ान भरेंगी।

यह भी पढ़ें -  देवभूमि में तुष्टिकरण की सियासत कर रही है कांग्रेस: आशा नौटियाल।

18 से 20 अप्रैल तक ब्रिटिश प्रवासी प्रदेश जिब्राल्टर में मध्य वर्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) कार्यकारी समिति की बैठक का आयोजन होना है, इसमे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण भी भाग लेंगी। बता दे की उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष राष्ट्रमंडल संसदीय संघ में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की कार्यकारणी समिति की भारत की प्रतिनिधि के रूप में नामित सदस्य भी है।

यह भी पढ़ें -  शिक्षा हमारे जीवन के लिए अनमोल है शिक्षा के माध्यम से हम अपने जीवन की दिशा तय करते है : ऋतु खण्डूडी भूषण।

इसी संबंध में रविवार सुबह नई दिल्ली के संसद भवन के बैठक कक्ष में सम्मेलन से पूर्व इंडिया रीजन के सभी सदस्यों ने बैठक की। जिसमें सीपीए कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान होने वाली विभीन्न कार्यशाला में चर्चा के विषयों पर भारत का प्रभावशाली प्रतिनिधित्व एवम पक्ष रखने के लिए रणनीति बनाई गई।

यह भी पढ़ें -  साहित्य व लेखन विधा ने समाज में जीवन मूल्यों व परम्पराओं को सुदृढ़ किया : ऋतु खण्डूडी।

बैठक में विदेश मंत्रालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारीगण सहित असम के विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दायमारी,लोकसभा सांसद उदय प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव लोकसभा डॉ अजीत कुमार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page