शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत परेड ग्राउंड में किए जा रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।
देहरादून 19 जनवरी 2023 ।
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत परेड ग्राउंड में किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान घास की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल ने इसकी जांच के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें -  केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पंहुचाने का माध्यम हैं बहुउद्देश्य शिविर :विधानसभा अध्यक्ष

विभागीय मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने परेड ग्राउंड में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत बन रहे वीआईपी स्टेज का निरीक्षण किया, स्टेज की गुणवत्ता और निर्माण कार्यों पर संतुष्टि जताते हुए मंत्री डॉ अग्रवाल ने बताया कि अगले 3 दिन के भीतर स्टेज का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम इसी स्टेज से संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें -  भाजपा कार्यकर्ता टोली बनाकर घर-घर करेंगे प्रचार: आदित्य कोठारी।

इसके बाद मंत्री डॉ अग्रवाल ने परेड ग्राउंड में लगी घास का भी निरीक्षण किया। यहाँ दो वर्ष पूर्व करीब 10 लाख की लागत से लगी घास खराब होने पर मंत्री डॉ अग्रवाल ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने तत्काल जिलाधिकारी देहरादून को इसकी जांच के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि इस स्मार्ट सिटी के अंतर्गत करीब 10 प्रोजेक्ट पूर्ण कर लिए गए हैं। अब धरातल पर स्मार्ट सिटी के काम दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  राजकीय मेडिकल कॉलेजों में होगा गैप एनालिसिसः डॉ. धन सिंह रावत।

इस मौके पर जिलाधिकारी सोनिका, महानगर महामंत्री युवा मोर्चा कुलदीप पंत, प्रदेश प्रवक्ता युवा मोर्चा साक्षी शंकर, सोशल मीडिया प्रभारी महानगर भाजपा तरुण जैन, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा आदित्य नय्यर, सह सोशल मीडिया प्रभारी सत्यम अरोड़ा, अंशुल चावला, शशांक मलिक, स्मार्ट सिटी के सीजीएम जगमोहन चौहान, एजीएम कृष्णा चमोला, एजीएम गिरीश पुंडीर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page