खटीमा में तुषार की हत्या में आरोपी युवक का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया एनकाउंटर आरोपी के पैर में लगी गोली।
खटीमा- तुषार हत्याकांड
खटीमा में तुषार की हत्या में आरोपी युवक का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया एनकाउंटर आरोपी के पैर में लगी गोली।
आरोपी हाशिम ने पुलिस पर झोंका था फायर तुषार की हत्या में कुल तीन लोग शामिल थे जिनमें से में आरोपी हाशिम था। जिसने तुषार के चाकू मार कर उसे मौत के घाट उतारा था।
अभी तुषार हत्याकांड में दो लोग फरार बताए जा रहे हैं जिनमें एक का नाम गुलफाम है आज सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि हाशिम कहीं भागने की फिराक में है पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो पुलिस को आता देख हाशिम ने पुलिस के ऊपर फायर छोड़ दिया पुलिस की जवाबी कार्यवाही में हाशिम को पैर में गोली लगी है।