कार दुर्घटना में दो लोगो की गई जान।

ब्रेकिंग उत्तराखंड
बागेश्वर के गरुड़ में कार दुर्घटना में दो लोगो की गई जान।
बागेश्वर जनपद के गरुड़ तहसील के छत्यांनी भगुंधार में कार करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। कार खाई में गिरने से दो लोग की मौत हो गई । कार खाई में गिरने की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुच खाई में रेस्क्यू कर दोनों के शव कार से निकाल लिए हैं ।वही दुर्घटना की खबर मृतको के घर पहुचने पर कोहराम मच गया।