आम आदमी पार्टी ने पार्टी कार्यालय में अंकिता को दी श्रद्धांजलि।

0
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
दिनांक 27 सितंबर 2022 । आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें मुख्य रुप से प्रदेश संगठन समन्वय जोत सिंह बिष्ट के अलावा प्रदेश के तमाम गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और गढवाल लोकसभा सीट के प्रत्याशी गणेश गौदियाल ने तल्ला नागपुर क्षेत्र के दो गाँव किमोली और सतेराखाल में की नुक्कड़ सभाऐं ।

इस कार्यक्रम में अंकिता भंडारी की आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया तथा बारी-बारी से सभी नेताओं ने अंकिता भंडारी को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए
जोत सिंह बिष्ट ने कहा की अंकिता उत्तराखंड की बहादुर बेटी थी उसने दरिंदों की गलत बात ना मानते हुए अपनी जान दी। उसे इंसाफ दिलाने के लिए हम अंतिम छोर तक लड़ाई लड़ेंगे और दोषियों को फांसी की सजा दिलाएंगे ।

यह भी पढ़ें -  ऋतु खण्डूडी भूषण ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में की भेंट, उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल की दी शुभकामनाएं।

वही पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर आरपी रतूड़ी ने कहा कि अंकिता भंडारी ने जो अपने प्राणों का बलिदान दिया यह उत्तराखंड की सरकार को जगाने का भी काम किया है जिस तरह से उत्तराखंड में अनैतिक का अनाचार के काम हो रहे हैं उसका बलिदान यह दिखाता है कि अगर वह समर्पण करती तो निश्चित तौर पर उसकी हत्या ना होती ।

यह भी पढ़ें -  विधानसभा भवन में सादगी से मनाया गया 25वां राज्य स्थापना दिवस।

प्रदेश उपाध्यक्ष व अल्पसंख्यक बिंग के प्रदेश प्रभारी आज़ाद अली ने कहा कि अंकिता भंडारी हम सब की बेटी थी और इस बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए हम अंतिम छोर तक लड़ाई लड़ेंगे ।

इस श्रद्धांजलि सभा में आजाद अली, डा आर पी रतुड़ी, डिंपल सिंह, राधा सिंह, नितिन जोशी, कमलेश रमन, मुकेश पाण्डेय, रिहाना परवीन, सुधा पटवाल,प्यारा सिंह, श्याम बाबू पांडे, मंजू शर्मा, नसीर खान, अशोक सेमवाल, शरद जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page