यातायात पुलिस ने 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों के किए चालान

कोटद्वार। एसएसपी पौड़ी स्वेता चौबे के आदेशों का पालन करते हुए जनपद पौड़ी गढ़वाल में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने साथ ही 18 साल से कम उम्र वाले दोपहिया वाहन संचालित करने वाले नाबालिग स्कूली बच्चो का कोटद्वार नगर क्षेत्र में यातायात पुलिस द्वारा चालानी अभियान चलाया गया ,जिसमे आज निरीक्षक यातायात शिव कुमार सिंह द्वार कई नाबालिक बच्चों के चालान किये गए साथ ही उनके अभिभावकों को सूचित करते हुए उनके वाहन संबंधित थाना क्षेत्रों में जब्त की कार्यवाही सुनिश्चित की गई। कोटद्वार में ट्रैफिक पुलिस द्वारा इस अभियान में अब तक कई नाबालिग वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई है। इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम से जुड़े अन्य अपराधों में भी चालान किये जा रहे है।