महान स्वतंत्रता सेनानी एवं राष्ट्रीय धारा के प्रमुख कवि श्रीराम शर्मा प्रेम की जन्मतिथि आज।
देहरादून 22 फरवरी 2024। 1942 के ऐतिहासिक अंग्रेजों भारत छोडो़ आन्दोलन मे वे सक्रिय रहे और 26 जनवरी 1944 मे दिल्ली सैक्रट्रिएट मे तिरंगा फहराकर गिरफ्तार हुए और दो वर्ष की कठोर कारावास हुई,,,,, उन्होंने जेलों मे कविताये लिखीं,,,, उनकी जीवनी सरसावा के स्वराज्य मंदिर मे स्थापित है और देहरादून घंटाघर पर शहीद स्तंभ मे उनका गौरवशाली नाम अंकित है। उनपर पांच ग्रंथ प्रकाशित है / देश के महान व्यक्तित्वों ने उनपर संस्मरण लिखे हैं / हर वर्ष उनके नाम पर महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित किया जाता है / अब तक डा हरिदत्त भट्ट शैलेश डा गिरिजा व्यास डा हरि मोहन विवेक खंडूरी , रविन्द्र जुगरान जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूरी श्री प्रदीप कुकरेती नालंदा विद्यालय व गंगोत्री विद्या निकेतन ऋषिकेश श्री जयप्रकाश पंवार जेपी डा अमिताभ शर्मा आदि बड़ी संख्या मे लोगों को सम्मानित किया गया है / उनका गीत करो राष्ट्र निर्माण बनाओ मिट्टी से सोना,,, एन एस एस आदि पूरे देश मे गाया जाता है और उनकी दो कविताये गढ़वाल विश्व विद्यालय मे पढाई जाती है/ जयप्रकाश पंवार जेपी ने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है/उनपर पांच ग्रंथ प्रकाशित है / देश के महान व्यक्तित्वों ने उनपर संस्मरण लिखे हैं /
हर वर्ष उनके नाम पर महत्वपूर्ण लोगों को सम्मानित किया जाता है / अब तक डा हरिदत्त भट्ट शैलेश डा गिरिजा व्यास डा हरि मोहन विवेक खंडूरी , रविन्द्र जुगरान जगमोहन सिंह नेगी, रामलाल खंडूरी श्री प्रदीप कुकरेती नालंदा विद्यालय व गंगोत्री विद्या निकेतन ऋषिकेश श्री जयप्रकाश पंवार जेपी डा अमिताभ शर्मा आदि बड़ी संख्या मे लोगों को सम्मानित किया गया है / उनका गीत करो राष्ट्र निर्माण बनाओ मिट्टी से सोना,,, एन एस एस आदि पूरे देश मे गाया जाता है और उनकी दो कविताये गढ़वाल विश्व विद्यालय मे पढाई जाती है/ जयप्रकाश पंवार जेपी ने महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्री फिल्म बनाई है/