हाई वॉल्टेज करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत, परिजनो ने किया हॉस्पिटल में हंगामा।

कोटद्वार। कोटद्वार क्षेत्र के कलालघाटी इलाके में करंट लगने से एक महिला की मौत हुई..महिला चारापत्ती लेनें जंगल में गयी..उसी दौरान एक पेड़ से हाई वोल्टेज करंट टच होने की वजह से महिला करंट की चपेट में आ गयी.परिजनों द्वारा निजी वाहन से महिला को बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लाया गया.साथ ही परिजनों ने 108 पर आरोप लगाया की 108 समय पर नही पहुँच पायी..जिसको लेकर परिजनों द्वारा बेस हॉस्पिटल में हंगामा किया.
वही सीएमएस कोटद्वार ने बताया कि महिला को मृत अवस्था मे हॉस्पिटल लाया गया था..साथ ही कहा कि 108 की सेवा हमारे अंडर नही आती है।