उत्तराखंड क्रांति दल 23 अगस्त को विधानसभा का करेगा घेराव..
देहरादून बेरोजगारी,भू कानून लागू करने ,महंगाई सहित कई मुददों को लेकर उत्तराखंड क्रांतिदल 23 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष त्रिवेन्द्र पंवार ने उत्तरांचल प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता कर यह बात कही।उन्होंने कहा कि पार्टी उत्तराखंड को बचाने के लिए आम जनता की आवाज को हमेशा उठती रहेगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विकास यूकेडी ही कर सकती है।उन्होंने बीजेपी और काँग्रेस दोनों पार्टियों पर राज्य को बारी बारी से लूटने का आरोप लगाया।उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह यूकेडी ने राज्य का निर्माण कराया उसी तरह पार्टी राज्य का विकास भी करेगी।इस अवसर पर कई लोग यूकेडी में शामिल भी हुए।