उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ सी बी आई जाँच को लेकर प्रारंभ किया धरना ।
शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
देहरादून 30 अगस्त 2022।
उत्तराखण्ड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ द्वारा उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग,विधानसभा में बैकडोर से हुई भर्ती, सहकारी विभाग मे हुए भर्ती घोटाले की सी बी आई जाँच को लेकर इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के सम्मुख घंटाघर में अनिश्चित कालीन धरना प्रारंभ किया गया।
युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि अभी तक की जांच से यह साबित हो चुका है कि इस घोटाले के तार बहुत ऊपर तक है, जिसमे कांग्रेस तथा बीजेपी द्वारा सत्ता मे आने पर उत्तराखण्ड के युवाओं के रोजगार पर बारी बारी से डाका डाला गया।
भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य हकम सिंह रावत के पकड़े जाने तथा बीजेपी सरकार मे महत्वपूर्ण मंत्रालयों मे आसीन मंत्रियों के साथ उसकी फोटो यह जाहिर करती है कि जिलाधिकारी के किचन मे भोजन बनाने वाला एक साधारण इंसान करोड़ो अरबो का मालिक बन गया, इसके साथ ही रामनगर से चंदन मनराल जो कि करोड़ो का मालिक है, वह एन जी ओ की आड़ मे इस प्रकार के घोटाले मे पूर्ण रूप से संलिप्त है।
बिष्ट ने कहा कि हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहने के दौरान दरोगा भर्ती परीक्षा के साथ ही विधानसभा मे भी फर्जी भर्ती के माध्यम से कई नियुक्तियों मे अपने सगे संबंधियों को लगाया गया,इसके बाद बीजेपी सरकार के दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल के समय मे भी परीक्षाए घोटाले की भेट चढ़ी थी, जो कि साबित हो चुका है,इस प्रकार से कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल जी का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे नैतिक रूप से स्तीफा दे, इसके साथ ही 2015 में हुए दरोगा उसके साक्ष्य भी सामने आ चुके है और यह भी साबित होता है कि दोनों दलों ने अपने कार्यकाल के दौरान उत्तराखण्ड के युवाओं के रोजगार पर किस प्रकार से डाका डाला है ।
उक्रांद युवा प्रकोष्ठ इस की जाँच सी बी आई से कराने को लेकर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस पर सी बी आई जाँच नहीं बैठती है तो उक्रांद शीघ्र आमरण अनसन के लिए बाध्य होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी धामी सरकार की होगी, उनके पास मौका है कि वो इस घटना की निष्पक्ष रूप से सी बी आई जाँच के आदेश देकर राज्य के युवाओ के हित में कार्य करे ।
इसके साथ ही विधानसभा घोटालो मे कांग्रेस के शासन काल मे विधानसभा अध्यक्ष रहे गोविंद सिंह कुंजवाल
ने भी मात्र आवेदन करने वालो को विधानसभा में बैकडोर से लगाया।
उत्तराखण्ड विधानसभा में नौकरियों को रेवड़ी की तरह बाँटने का आलम तो यह है कि देश की सबसे बड़ी विधानसभा वाले राज्य उत्तर प्रदेश को भी पीछे छोड़ दिया गया है, इससे राज्य की जनता अंदाजा लगा सकती है कि ज़ीरो टोलेरेंस का दावा करने वाली धामी सरकार राज्य के युवाओं के भविष्य के साथ किस प्रकार से खिलवाड कर रही है।
कार्यक्रम में उक्रांद के पूर्व राज्यमंत्री बी डी रतूड़ी ने कहा कि उत्तर प्रदेश से अलग होकर उत्तराखण्ड राज्य का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि यहाँ के युवाओं को रोजगार मिल सके, अन्य सुविधाओ में वरीयता मिल सके, लेकिन आज भी हालात पहले से बदतर हो गए हैं, विभागों मे घोटाले की लिस्ट राज्य के वास्तविक विकास को दर्शाती है, अब समय आ गया है कि अब युवाओं के अधिकार की लडाई मे राज्य निर्माण की तर्ज पर एकजुट होकर लड़े ।
दल के निवर्तमान केंद्रीय महामन्त्री जय प्रकाश उपाध्याय ने कहा कि पहाड़ के युवा विषम परिस्थितियों मे सरकारी नौकरी के लिए तैयारी करते है, लेकिन सत्ता मे बैठे घोटालेबाज जन प्रतिनिधियों के सहयोग से छोटी मछलियाँ पकड़ी जाती है, लेकिन बड़े मगरमच्छ अभी भी बाहर है, इसके लिए आवश्यक है कि इसकी सी बी आई जांच बैठाई जाए, दल के निवर्तमान केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती ने कहा कि सरकार ऊँचे रसुख रखने वाले आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है, विधानसभा मे फर्जी तरीके से आयोजित की जाने वाली परीक्षा की भी सी बी आई जांच होनी चाहिये, जो कि विधानसभा चुनाव से पहले आयोजित की गयी थी।
महिला प्रकोष्ठ की निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष प्रमिला रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड को राष्ट्रीय दलों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए बर्वाद कर दिया है, युवा प्रकोष्ठ द्वारा भ्रस्टाचार मे संलिप्त भ्रष्ट अधिकारियों तथा मंत्रियों को बेनकाब करने के लिए दल के समस्त कार्यकर्ता युवाओं के साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन रविंद्र ममगाई द्वारा किया गया,
कार्यक्रम में दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष बी डी रतूड़ी, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुकरेती, सुलोचना इष्टवाल, रविंद्र ममगाई किरन रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, उतरा पंत बहुगुणा, मीनाक्षी घिल्डियाल,सकुंतला रावत, बृज मोहन सजवाण, प्रवीन रमोला, श्याम रमोला बहादुर सिंह रावत, सुनील ध्यानी, जितेंद्र पंवार, अतुल बेंजवाल, दीपक रावत, शकुंतला रावत, मनोज कंडवाल, अशोक नेगी, उत्तम रावत, मधु सेमवाल जितेंद्र सिंह, राजेंद्र प्रधान, राजेंद्र गुसाई आदि उपस्थित रहे ।