अंकिता भंडारी मर्डर केस के तीनों आरोपी नार्को टेस्ट करवाने ने से मुकरे

0
IMG_20221222_151057
Spread the love

अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले से जुड़ी एक नयीअपडेट सामने निकल कर आ रही है.

कोटद्वार /उत्तराखंड

अंकिता हत्याकांड के तीनो आरोपियों ने नार्को को लेकर साफतौर से इंकार कर दिया है.मुजरिमो की ओर से नियुक्त वकील ने अमित सजवाण की ओर से कोर्ट में एक आपत्ति याचिका दाखिल की गई है.जिसमे एसआईटी से नार्को टेस्ट का कारण पूछा गया है.ओर मुल्जिमों की ओर से कहा गया है कि एसआईटी ने अपनी याचिका में नही बताया है कि नार्को टेस्ट क्यों किया जाना है.

यह भी पढ़ें -  नाबार्ड उत्तराखण्ड क्षेत्रीय कार्यालय, देहरादून में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी रही मुख्य अतिथि।

नार्को टेस्ट को लेकर जो आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी.ओर कोर्ट फैसला सुना सकता था फ़िलहाल 3 जनवरी तक सुनवाई टल गई है.जबकि मुल्जिमो की ओर से लिखित स्वीकृति मिल गयी थी.लेकिन तीनो मुल्जिमो की वीडियो कॉन्फेंसी के दौरान मौखिक रूप से मना कर दिया है. जिस कारण अब अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी l

यह भी पढ़ें -  केन्द्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम का उत्तराखण्ड आगमन पर कैबिनेट मंत्री गणेश जशी ने किया स्वागत एवं अभिनंदन ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page