शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के साथ जर्मनी दौरे पर गई टीम ने mainz muncipal corporation द्वारा संचालित land fill site का किया निरीक्षण।

0
IMG-20220921-WA0237
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8210438343,9771609900
जर्मनी/देहरादून 21 सितंबर 2022।
शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल के साथ जर्मनी दौरे पर गई टीम ने mainz muncipal corporation द्वारा संचालित land fill site का निरीक्षण किया।

मंत्री डॉ अग्रवाल निरीक्षण के दौरान बताया कि जर्मनी के मेंज शहर में स्थापित land fill site 1982 से संचालित है। बताया कि यहां पर आस पास के सभी जगह के waste ke processing की जाती है।

यह भी पढ़ें -  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जरूरतमंदों को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा स्वीकृत विवेकाधीन कोष के तहत वितरित किए आर्थिक सहायता के चेक।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि land fill site में कूड़े से तीन बड़े पहाड़ बनाए गए है। बताया कि इन जगह से मीथेन गैस के प्लांट के लिए बिजली भी बनायी जाती है। इस मौके पर टीम द्वारा जर्मनी की एक रिसर्च इंस्टिट्यूट लैंडबिल का भी भ्रमण किया गया। जो की जर्मनी के प्लास्टिक waste के disposal में काम कर रही है।

यह भी पढ़ें -  मेरो प्यारो उत्तराखंड कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने की शिरकत।

इस मौके पर मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल जी के साथ अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, निदेशक शहरी विकास नवनीत पांडे, अपर निदेशक अशोक कुमार पांडे, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार दयानंद सरस्वती, मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश राहुल गोयल के साथ ही जमीन की सरकारी कंपनी जीआईजेड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर फिऑन, लीगल एडवाइजर क्रिस्टोफर, जूनियर टेक्निकल एडवाइजर एनिका आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page