विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से की मुलाकात।

0
IMG-20230123-WA0178
Spread the love

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।

नई दिल्ली 23 जनवरी 2023। कोटद्वार नजीबाबाद सड़क को सुधारने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से मुलाकात की।

मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग(NH 534) जिसका प्रचलित नाम कोटद्वार नजीबाबाद सड़क भी है की स्थिति की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखण्ड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज नई दिल्ली में देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की।

विधानसभा अध्यक्ष को सचिव अलका उपाध्याय ने इस संबंध में अवगत कराया व त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द सीआरएफ समेत सभी प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दे दी जाएगी ऐसा भरोसा भी दिया।

यह भी पढ़ें -  वोट चोर - गद्दी छोड़ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस में हुई बठक।

सचिव अलका उपाध्याय ने यह भी अवगत कराया कि सभी स्वीकृती केंद्र , प्रदेश व वन विभाग से ले ली गईं हैं व टेण्डर प्रक्रिया जारी है ।

यह भी पढ़ें -  खटीमा में तुषार की हत्या में आरोपी युवक का उधम सिंह नगर पुलिस ने किया एनकाउंटर आरोपी के पैर में लगी गोली।

आपको बताते चलें की पूर्व में भी इस सड़क के संबंध में श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों से मिलकर सड़क के मरम्मत के संबंध में निर्देशित किया था व उसके बाद भी गड्ढे भरने का कार्य पूरा हुआ था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page