देहरादून में हो रहा है बूंदी रायता फ़िल्म की शूटिंग।

राजधानी देहरादून में हिंदी फिल्म बूंदी रहता का शूटिंग चल रहा है। इस फिल्म की शूटिंग देहरादून के अलग-अलग लोकेशन में हो रहा है ।
यह एक साफ-सुथरी फिल्म है, जिसको पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है ।इस फिल्म में कई जाने-माने कलाकार हैं जो कर रहे हैं। इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन भी काम कर रहे हैं ।
एक प्रेस वार्ता के दौरान रवि किशन ने इस फिल्म के खूबियों को रखा साथ ही देहरादून की वादियों की जमकर सराहना किया।रवि किशन ने यहां के लोगों के सहयोग की भी खूब तारीफ की उनके साथ आए उन कलाकारों ने भी देहरादून और उत्तराखंड के लोगों के सहयोग की जमकर तारीफ किया।रवि किशन ने बॉलीवड के डायरेक्टरों से अपील किया की वे उत्तराखंड में आकर और फिल्मों की शूटिंग करें ।
बूंदी रायता एक नई थीम पर बनी फिल्म है जिसमें लोगों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा ।