कांग्रेस ने आपदा पीड़ितों की मदद को लेकर किया सचिवालय कूच।
आपदा पीड़ितों को मदद नहीं पहुंचाने को लेकर कांग्रेस ने आज सचिवालय कुच किया ।
कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रदेश कार्यालय में उपस्थित हुए और वहां से एक जुलूस के रूप में हरीश रावत और गणेश गोदियाल के नेतृत्व सचिवालय की ओर कुच किये। लेकिन सचिवालय के पहले ही पुलिस ने ब्रीकेटिंग लगाकर रोक दिया ।
उसके बाद कांग्रेस के सभी और नेता और कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ कर सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी किया। उन्होंने कहा सरकार पूरी तरह से आपदा पीड़ितों को मदद करने में फेल हो गई है ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सरकार पर आरोप लगाया की सरकार आपदा से निपटने में पूरी तरह फेल हो गई है। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि हमने सरकार को समय दिया था लेकिन सरकार ने अभी तक आपदा पीड़ितों को मदद नहीं पहुंचाई ।साथ ही उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर कहा की केवल दौरा करने से राज्य का भला नहीं होगा अगर वह उत्तराखंड आते हैं तो एक गृह मंत्री के रूप में आए और राज्य के आपदा पीड़ितों के लिए एक पैकेज की घोषणा करें जिससे आपदा पीड़ितों को और ही राहत मिल सके।