एक तो आपदा की मार दूसरा हाथियों ने करी फसले बेकार
संवाददाता–सुदर्शन मुंजाल किच्छा
उत्तराखंड-किच्छा के निकटवर्ती क्षेत्र कलकत्ता फार्म, भगवान पुर, धोरांडाम में अभी आपदा की मार से किसान उबरे ही नहीं थे, कि जंगल से आए हाथियों ने कई एकड़ फसलों को उजाड़ दिया गन्ने के खेतों को रौंद डाला, और गन्ना खा डाला, कई बाग उजाड़ डाले ये मामला रात के 9से10 बजे के आसपास के लोगों ने निकलते पढ़ते कई तरह की आवाज व हलचल सुनी, हाथियों की चिंघाड़ने की आवाजें सुनाई दी आसपास के गाँवो में अफरा तफरी सी मच गई l
गाँवो के लोग हाथियों को भगाने में लग गए प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन रात में कोई वन विभाग की टीम नहीं आयी गाँवो के लोग सकते में है फसलों के नुकसान के अलावा और कोई जानमाल का नुकसान की खबर नहीं है गाँवो वालों ने हाथियों को भगाने के लिए कई तरह के पटाखे व ढोल, पीपे, इत्यादि बजाए l