बरसात के मौसम में बढ़ रही मरीजों की संख्या।

कोटद्वार। बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है.. वहीं बारिश से बीमारियां भी पनप ने लग गई है..खासकर बरसात में होने वाली बिमारिया बच्चो में देखी जा रही..बेस चिकित्सालय कोटद्वार में पहुंचने वाले बीमार बच्चो की संख्या ज्यादा है…

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया की बरसात में जल जनहित रोग ज्यादा होते है जिनमे डायरिया,डिसेंट्री,उल्टी सहित अन्य बीमारियां है.यह बीमारियो के ज्यादातर बारिश के मौसम में बच्चो में पाई जाती है.जिसके प्रतिदिन सौ के करीब मरीज आ रहे है…