“IBN13 NEWS” की खबर का असर, खटीमा किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी को किया गया सस्पेंड।
हल्द्वानी/ खटीमा किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आशीष मोहन तिवारी को वन संरक्षक ने किया सस्पेंड। खटीमा किलपुरा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी द्वारा व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिए फोन पर ₹ 4 लाख रुपयों डिमांड की गई थी जिसका ऑडियो सार्वजनिक हो गया l
वायरल ऑडियो क्लिप में अवैध लकड़ी मामले में आरोपी को बचाने के एवज में चार लाख की मांग करते हुए सुनाई दे रहे हैं… मामले में बीच में दो लाख रुपए लेनदेन का मामला भी सामने आ रहा है…शिकायत मिलने के बाद रमेश राणा के घर से 11 नग सागौन लकड़ियां भी बरामद की गई है l
इसी को लेकर IBN13 न्यूज़ ने खबर को प्राथमिकता के साथ प्रकाशित किया था जिसके बाद प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड द्वारा संज्ञान लेते हुए रेंज अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया l
अवैध कामो में संलिप्तता व व्यक्तिगत लाभ लेना और राजकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर आशीष मोहन तिवारी को सस्पेंड किया गया प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड राजीव भरतरी ने किए आदेश जारी