राजौरी मैं आतंकवादियो से मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मारने के बाद शहीद हुए पौड़ी के सूबेदार राम सिंह

0
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल / जम्मू कश्मीर के राजौरी क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ में पौड़ी जिले में जन्मे गढ़वाल राइफल्स के सूबेदार राम सिंह भंडारी शहीद हो गए l जिससे सूचना के बाद जनपद पौड़ी में शोक की लहर छा गई, l

यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में श्री प्रकाश सुमन ध्यानी द्वारा लिखित पुस्तक ‘उपनिषदीय दर्शन बोध’ का विमोचन किया। पुस्तक विमोचन के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूरी भूषण एवं महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी उपस्थित थे।

मिली जानकारी के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियो से मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादियों को मारने के बाद 48 राष्ट्रीय राइफल्स के सूबेदार राम सिंह भंडारी शहीद हो ग‌ए, सेना के 16 गढ़वाल में शामिल हुए सूबेदार राम सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के गांव सलाना के रहने वाले थे जबकि लंबे समय से वे मेरठ ईशापुरम,नजदीक मवाना रोड में  परिवार के साथ रह रहे थे जबकि पौने 2 साल से वह राष्ट्रीय राइफल के साथ कार्यरत थे और फरवरी 2022 में वह 30 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे लेकिन इससे पहले वे देश के लिए शहीद हो गए l

यह भी पढ़ें -  कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 25, हरसिंहपुर में जन संवाद के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से सुनीं समस्याएं, दीं सरकारी योजनाओं की जानकारी।

शहीद की शहादत पर उच्च शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक धन सिंह रावत ने भी सोशियल मीडिया में अपनी पोस्ट के जरिये शोक व्यक्त किया है, शहीद के प्रति अब पौड़ी जिले के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सोशियल मीडिया के जरिये शहीद के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page