“कोटद्वार के लिए खुशी की खबर” कोटद्वार मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए 20 करोड़ के बजट का प्रावधान
उत्तराखंड / देहरादून / विधानसभा मानसून सत्र में उत्तराखंड के विकास कार्यों को लेकर अनुपूरक बजट पेश किया गया जिस में खुशी की बात है कि कोटद्वार मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए ₹20 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया l विधानसभा मानसून सत्र में पेश किए गए अनुपूरक बजट के बाद ऐसा लगता है कि अब जल्द ही कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य प्रगति पर होगा l
आपको बता दें की प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों हेतु भूमि क्रय के लिए रू0 5 करोड, कोटद्वार मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु रू0 20 करोड़ तथा अल्मोड़ा मेडिकल कालेज अन्तर्गत रू0 13 करोड का प्रावधान किया गया है। पूरे उत्तराखंड के लिए विधानसभा मानसून सत्र में 5720.78 करोड़ का अनुपूरक बजट हुआ पेश l