16 वर्षीय दिव्यांग नाबालिक से मुंह बोला ताऊ कर रहा शारीरिक शोषण..
उत्तराखंड / पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल तहसील क्षेत्र से शर्मनाक घटना आई सामने आई, 16 वर्षीय दिव्यांग (मानसिक रूप से कमजोर) नाबालिक गर्भवती हो गई, पूरे मामले का खुलासा नाबालिक के अचानक से पेट मे दर्द होने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाने के बाद हुवा l डॉक्टर ने बताया कि नाबालिक बच्ची 7 माह की गर्भवती हो चुकी है l नाबालिक बच्ची से पता चला कि गांव का ही मुहबोला ताऊ नाबालिक का 7 माह से शोषण कर रहा था l
पूरी घटना संज्ञान में आने के बाद बालिक किशोरी के परिजनों की तहरीर पर पोक्सो एक्ट की धाराओं में ताऊ के खिलाफ राजस्व पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज किया गया है, लेकिन आरोपी मुंहबोला ताऊ फरार हो गया, नाबालिक ने परिजनों को को बताया कि 7 माह पूर्व वह मवेशी चुगाने जंगल गई थी उस वक्त गांव के मुँहबोले ताऊ ने उसके साथ दुष्कर्म किया था और यदि वह इसकी जानकारी किसी को देंगे तो जान से मारने की धमकी दी थी उसके बाद से वह किशोरी का शोषण करता रहा गांव का ही एक मुहबोला ताऊ, राजस्व पुलिस ने मुकदमा दर्जी कर लिया है लेकिन किया दर्ज लेकिन संसाधनों के अभाव में रेगुलर पुलिस को केश सौपेगी राजस्व पुलिस।
आलोक रावत(पौड़ी)