कोटद्वार विधानसभा के मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान, विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बढ़ाया उत्साह।

कोटद्वार, 25 मई 2025। कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग स्थित महाराजा वेडिंग प्वाइंट में आज एक भव्य एवं गरिमामयी समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष एवं कोटद्वार की क्षेत्रीय विधायक श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण रहीं। उन्होंने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित समस्त सरकारी एवं गैर-सरकारी विद्यालयों के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के टॉप 3 स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यार्थियों ने इस अवसर पर अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों से उन्हें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है।
अपने संबोधन में श्रीमती ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा, “कोटद्वार क्षेत्र के छात्र-छात्राएं निरंतर नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। हमारी सरकार एवं मैं स्वयं शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती हूं। इन होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है। हमारा प्रयास रहेगा कि कोटद्वार को शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में स्थापित किया जा सके।”
इस अवसर पर कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण, शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राज्य मंत्री पं० राजेन्द्र अन्थवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री बिपिन कैंथोला, मंडल अध्यक्ष श्री विकासदीप मित्तल, श्रीमती प्रेमा खंतवाल, बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अमित चंद, पार्षद श्रीमती नीरू बाला खंतवाल, श्रीमती आशा डबराल, श्रीमती मीनू डोबरियाल, श्री हरि सिंह पुंडीर, श्री सुरेंद्र आर्य, श्री पंकज भाटिया सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे।