शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुचे प्रेमी को परिजनों ने जिंदा जलाया, इस बात से चल रहे थे नाराज

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुचे प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने जिंदा जला दीया l युवक चुप चुप कर अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आया करता था जिसकी खबर परिजनों को लग गई इस बात को लेकर परिवार वाले नाखुश थे जिसे लेकर परिवार वालों द्वारा अपनी पुत्री को समझाने का प्रयास किया कि वह उसे ना मिला करें लेकिन उसका प्रेमी फिर भी उसे मिलने आया करता था उसे अपने साथ ले जाया करता था इसी बात को लेकर परिवार के सदस्य आक्रोशित थे l
जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश झाँसी के कोतवाली छेत्र में रहने बाली उस परिवार की जहां पर अपनी प्रेमिका से मिलने पहुचे ललितपुर निवासी अरविंद को प्रेमिका के परिवार बालो पर जिंदा जलाने का आरोप लगा है l 80%तक जल चुके अरविंद को झाँसी मेडिकल कालेज में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है। युवक को जलाने का आरोप प्रेमिका के परिवार वालों पर लगाया गया है l
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत लक्ष्मी गेट के पास एक युवक का झुलसी अवस्था में पड़ा मिला। लोगों की निगाह युवक पर पड़ी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। युवक ने अपना नाम अरविंद निवासी भोपाल बताया।
वही क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार ने बताया कि युवक भोपाल का रहने वाला है, उसका लक्ष्मीगेट स्थित एक विवाहिता से प्रेम संबंध है। विवाहिता ललितपुर की रहने वाली है। इससे पूर्व में उक्त युवक विवाहिता को करीब डेढ़ माह पूर्व अपने साथ भगा ले गया था। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस से की थी। युवक फिर प्रेमिका से मिलने के लिये झांसी आया था। उसके साथ क्या हुआ, यह युवक के परिजनों केआने के बाद भी पता चल सकेगा।