महाटीकाकरण टीकाकरण अभियान का जिलाअधिकारी ने किया शुभारंभ..
जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे ने आज जनपद के समस्त टीकाकरण केंद्रों में आयोजित महाटीकाकरण कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ किया! अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी प्रातः राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी पहुंचे जहां उन्होंने स्थापित टीकाकरण केंद्र का विधिवत पूजा अर्चना के साथ रिबन काटकर महाटीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया!
इसके उपरांत उन्होंने अनेकों टीकाकरण केंद्रों में पहुंचकर स्थल निरीक्षण करते हुए टीकाकरण कार्यों एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली, साथ ही उपस्थित चिकित्सकों को सत् प्रतिशत टीकाकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए !