पति ने ही अपनी पत्नी के पेट मे चाकू घोंप के कर दी हत्या….
पति द्वारा अपनी पत्नी की पेट मे चाकू घोंप कर की हत्या
उत्तराखंड / बागेश्वर
बागेश्वर में थाना बैजनाथ क्षेत्र के मन्युडा गाव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, पति ने अपनी ही पत्नी के पेट में चाकू घोंप कर हत्या कर दी पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार। महिला का शव बैजनाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में है, महिला के मायकेवालों के आने के बाद पंचनामे की प्रक्रिया होगी शुरू l
दिनांक 20-07-2023की रात्रि समय लगभग 11 बजे गणेश जोशी S/0 भैरब दत्त जोशी उम्र लगभग 35 वर्ष ग्राम मन्यूडा थाना बैजनाथ ने अपनी पत्नी श्रीमती गीता जोशी उम्र 30 वर्ष को शराब के नशे में मारपीट की गई उसके बाद चाकू से पेट मे हमला किया गया l
मृतक गीता जोशी का मायका ग्राम पोथिंग कपकोट में है, जिसके दो बच्चे हैं, एक बच्चा 11 वर्षीय राजीव नवोदय विद्यालय बहुली में पड़ता है तो दूरी लड़की उम्र 09 वर्ष जो घर मे है ।
अभियुक्त गणेश जोशी को बैजनाथ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, और मृतिका के परिजनों ,मायकेवालों को पुलिस द्वारा सूचित कर दिया गया है,