बड़ी खबर – जंगली मशरूम खाने से दादा दादी और पोती की हुई मौत..
जंगली मशरूम खाने से बीमार दादा-दादी और पोती की मौत हो गई l 16 अगस्त सभी को ऐम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था l एम्स ऋषिकेश में भर्ती मशरूम खाने वाले सभी एक ही परिवार के के हैं, व यह परिवार टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव का रहने वाला हैहै l
गांव में जंगली मशरूम खाने के बाद जब दादा, दादी और उनकी पोती की हालत ज्यादा बिगड़ने पर बीती 16 अगस्त को एम्स ऋषिकेश लाया गया था। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में सलोनी सेमवाल (13 वर्ष), इनकी दादी विमला देवी (56 वर्ष) और दादा सुंदरलाल सेमवाल (62 वर्ष) सभी निवासी सुकरी गांव प्रताप नगर टिहरी गढ़वाल को भर्ती कराया गया था। आइसीयू में इनका उपचार चल रहा था। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई थी आज तीनों की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई।