सरकार आपदा से मृतकों को 10 लाख दे हरीश रावत।
देहरादून 25 अक्टूबर ।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है की सरकार आपदा में पूरी तरह फेल हो गई है ।
हरीश रावत ने कहा कि हमने अब तक जिस भी क्षेत्रों का दौरा किया और देखा कि लोगों को जिस तरह से सरकार से मदद मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पाया ।हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी विधायक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी विधायक खुद कह रहे हैं कि आपदा में मदद वहीं सीमित है जहां तक हेलीकॉप्टर पहुंच रहा है।
साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आंख मूंद लेती है और कान बंद कर लेती है तो किसी के सुझावों का कोई मतलब नहीं रहता है साथ ही हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर कहा कि गृह मंत्री खुद कह रहे थे कि 36 घंटे पहले आने वाली आपदा की जानकारी मिल गई थी उसके बाद भी सरकार आपदा से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी नहीं की।
इससे पता चलता है कि सरकार आपदा को लेकर के गंभीर नहीं थी। साथ ही उन्होंने आपदा से मृतकों को 10 लाख रुपये देने की मांग की।साथ ही किसानों को उनकी नष्ट फसल का उचित मुआवजा दिया जाए।साथ ही उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को उत्तराखंड को एक हजार करोड़ की मदद देनी चाहिए।