बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व ।
कोटद्वार। बलूनी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विपिन बबूनी रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन बलूनी,प्रधानाचार्यो रविन्दर कौर और हेड कॉर्डिनेटर अनुप्रिया बंग्वाल के द्वारा दीप प्रज्जलित करके किया गय। जिसके बाद नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा राधा-कृष्ण की वेशभूषा में सुंदर झाँकीया प्रस्तुत की गयी, इसके उपरान्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा कई मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये, जिनमें मंजरी द्विवेदी (कक्षा-६अ) तथा वैभवी बिष्ट (कक्षा- ७अ) द्वारा एकल नृत्य प्रस्तुत किया गया। शाश्वत शर्मा (कक्षा-दु सुन्दर गीत प्रस्तुत 1. समीक्षा रावत (कक्षा ८) द्वारा ओर जूनियर वर्ग तथा सीनियर वर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रविन्दर कौर ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का महत्व बताया गया। जिसमें उन्होंने श्री कृष्ण की सुदामा के साथ मित्रता द्वारा समानता का व्यवहार की सीख, प्रौपदी की रक्षा द्वारा कमजोर व निरीह की रक्षा की सीख, कला तथा गीता के उपदेश द्वारा हमेशा कर्म करने व फल की इच्छा न करने की सीख दी उन्होने बताया कि श्री कृष्ण के बालपन के नटखट पन के साहस भरे कार्य उनके विभिन्न गुणों को दर्शाते है, श्री हमें सिखाते है कि जीवन में कितनी भी बाधाएं आ जाए उनका सामना साहस के साथ करना चाहिए।