भनेड़ा के शिवमंदिर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
भनेड़ा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओ द्वारा आज जनपद बिजनोर के ग्राम भनेड़ा के शिवमंदिर में 75 वीं अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मास्टर आनंदपाल ने किया। विद्यार्थियों को देश की आजादी के नायक महान क्रांतिकारियों के बारे में जानकारी दी गई। साथ विधार्थियो द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता मास्टर आनंदपाल सिंह ने कहा कि भारत की आजादी दिलाने में बहुत सारे क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने भगत सिंह राजगुरु, खुदीराम बोस व सुभाष चंद्र बोस,रानी लक्ष्मिबाई,झिलका बाई के बारे में विद्यार्थियों को अवगत कराया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि भारत देश को आजाद कराने में एक नही बल्कि अनेको लोग ने अपने प्राणों की आहुति दी है। कुछ लोग तो ऐसे थे। जिनको हम जानते भी नही है। ऐसे लोगो को नमन करना चाहिए। यही उद्देश्य लेकर स्वाधीनता से स्वंतत्रता की ओर इस अमृत महोत्सव को पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है।
इस मौके पर पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह, ग्रामप्रधान डॉ कैलाश, मास्टर संदीप पवार,पूर्व प्रधान शुखवीर, कृपाल सिंह,मास्टर सत्यप्रकाश सिंह,बीरेंद्र पवार,छोटन सिंह,घसीटा पवार, चन्द्रपाल सिंह, एडवोकेट सुशील ठाकुर, अमित पवार, उदित पवार,जौनी पवार, आशु पवार, विनोद पवार,पवन पवार,बबलू पवार,विपिन कर्णवाल, अनुज चौधरी, अमित तोमर, अनुराग पवार, रजनीश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।