उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा दिखाएगी महिला वर्ल्ड कप में अपना जलवा।

शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय।8220438343,9771609900
देहरादून 7 जनवरी 22।न्यूजीलैंड में 3 मार्च से होने वाले महिला वर्ल्ड कप मैच उत्तराखंड की बेटी स्नेह राणा का भी इंडियन महिला क्रिकेट टीम में सिलेक्शन हुआ है ।
इंडियन टीम मैच सिलेक्शन को लेकर स्नेह राणा ने कहा कि उनका वर्षो का सपना पूरा हुआ है और उनकी कोशिश रहेगी के वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन कर अपने देश पर प्रदेश का नाम रोशन करू।
स्नेह राणा एक साधारण परिवार की बच्ची है अपने मेहनत के बल पर इस मुकाम पर पहुंची है।
उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।